

कुड़ेकेला/ धरमजयगढ़:- छत्तीसगढ़ राज्य में बीजेपी ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में धमाकेदार वापसी कर स्पष्ट बहुमत हासिल किया। अब बीजेपी के द्वारा बड़ा दांव चलते हुए रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद व बीजेपी के कद्दावर नेता विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाया गया है। इससे पूर्व हमेशा से छत्तीसगढ़ में आदिवासी समुदाय से मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की जाती रही है। अब बीजेपी ने आदिवासी नेता साय को सीएम का नेतृत्व सौंपा है। प्रदेश भर में विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर बीजेपी व अनुसांगिक खेमे में खुशी का माहौल है। घोषणा के बाद जगह जगह आतिशबाजी व मिठाइयों के बांटने का सिलसिला शुरू हो गया है। धरमजयगढ़ व छाल में भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर एक दूसरे को बधाई देते हुए जमकर खुशी मनाई। युवा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नगर में बाइक रैली निकाली। पूरा नगर भव्य आतिशबाजी से गूंज उठा। वहीं छाल भाजपा कार्यलय से लेकर माँ डोकरी दाई मन्दिर तक पैदल यात्रा कर मा भगवती का आशिषि लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का झंडा लिए युवा कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम का भी उद्घोष किया।