देश विदेशफ़िल्मी जगत

Cannes 2025 में नैंसी त्यागी के आउटफिट पर छिड़ा विवाद, सिंगर नेहा भसीन ने लगाया कॉपी का आरोप

मुंबई: हर साल की तरह इस बार 13 मई से शुरू हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 इन दिनों खूब चर्चाओं में है। इस इंटरनेशनल फैशन इवेंट में तमाम सेलेब्स जलवा बिखेर रहे हैं। इस बीच भारतीय डिजाइनर और कंटेंट क्रिएटर नैंसी त्यागी ने भी अपने यूनिक स्टाइल से सभी का ध्यान खींचा। दरअसल, पहले दिन नैंसी त्यागी ने फ्रिल और गुलाब के फूलों से सजा फिटेड गाउन पहना, जबकि दूसरे दिन उन्होंने एक शानदार क्रिस्टल-पर्ल कोर्सेट ड्रेस में रेड कार्पेट पर वॉक किया, जिसने सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोरीं।

लेकिन इसके बाद अब नैंसी त्यागी का ये दूसरा लुक विवादों में आ गया है। फेमस सिंगर नेहा भसीन ने नैंसी पर ड्रेस कॉपी करने का आरोप लगाया है। नेहा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने लगभग वैसी ही कोर्सेट ड्रेस पहनी थी जैसी नैंसी ने कान्स रेड कार्पेट पर पहनी थी। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि “सोच रही थी… दोनों कॉर्सेट काफी हद तक एक जैसे लगते हैं…” और फिर अगली स्टोरी में लिखा, “सेम टू सेम।”

ड्रामा तब और बढ़ गया जब यह दावा भी सामने आया कि नैंसी द्वारा पहनी गई यह ड्रेस उन्होंने खुद नहीं बनाई थी, जबकि उन्होंने पहले इसे अपने हाथों से बना हुआ बताया था। बांद्रा के बुटीक स्टोर ‘The Source Bombay’ की संस्थापक सुरभि गुप्ता ने The Free Press Journal से बातचीत में खुलासा किया कि यह ड्रेस नैंसी ने 25,000 रुपये में खरीदी थी। उन्होंने बताया कि भले ही नैंसी ने इसमें एक केप जोड़कर पर्सनल टच दिया हो, लेकिन ड्रेस का मूल डिजाइन उनका था।

सुरभि ने यह भी स्पष्ट किया कि यह किसी प्रकार का कोलाबोरेशन नहीं था, बल्कि एक साधारण बिक्री थी। मालूम हो, नैंसी त्यागी DIY फैशन की दुनिया में एक बड़ा नाम बन चुकी हैं और उन्होंने अपने पहले कान्स लुक को मां को समर्पित करते हुए बताया था कि उसे बनाने में 25 दिन लगे।

हालांकि, अब नेहा भसीन के दावे और डिजाइनर के खुलासे के बाद फैन्स के बीच नैंसी की क्रिएटिविटी को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं और सोशल मीडिया पर इस पर बहस छिड़ गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button