विकसित भारत संकल्प यात्रा में विभिन्न योजनाओं से ग्रामीण हुए लाभान्वित

कांकेर । विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अंतर्गत आज जिले के नरहरपुर विकासखंड के गांव धनोरा व सारवंडी और भानुप्रतापपुर विकासखंड के गांव संबलपुर व करमोती में शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही कार्यक्रम स्थल में ही विभिन्न विभागों की ओर से शिविर लगाकर कई हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
राजस्व विभाग की ओर से बी-वन, नक्शा खसरा का भी वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी शिविर लगाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई और निःशुल्क औषधि का वितरण भी किया गया। इस दौरान मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपनी कहानी साझा किए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
इन गांवों में कल आयोजित होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा :
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 21 दिसम्बर को जिले के नरहरपुर विकासखंड के ग्राम कुरालठेमली व भनसुली और भानुप्रतापपुर विकासखंड के ग्राम भैंसाकन्हार ’’क’’ एवं टेडईकोंदल में कार्यक्रम आयोजित होगा।