देश विदेशरोजगार समाचार

LG इंडिया का मेगा IPO जल्द: ₹15,000 करोड़ जुटाने की तैयारी, जानें पूरा प्लान

LG Electronics ने भारत में अपने आगामी IPO को लेकर अहम जानकारी साझा की है. हाल ही में कंपनी ने स्पष्ट किया कि LG इंडिया यूनिट के 15% हिस्सेदारी की बिक्री की योजना पहले से बनी हुई है, लेकिन इक्विटी की कीमत यानी सेल वैल्यू को अगले 6 महीनों के भीतर तय किया जाएगा. कंपनी ने बयान में कहा कि लिस्टिंग का फैसला पूरी तरह से बाजार की मौजूदा परिस्थितियों और डिमांड के अनुमान पर आधारित होगा.

मार्च में SEBI से मिली थी मंजूरी
बता दें कि भारतीय बाजार नियामक SEBI ने मार्च 2025 में इस IPO को हरी झंडी दे दी थी, लेकिन उसके तुरंत बाद बाजार में अस्थिरता के चलते लिस्टिंग को स्थगित करना पड़ा. फिलहाल IPO की लॉन्चिंग के लिए कोई निश्चित तारीख तय नहीं की गई है.

कब आएगा आईपीओ
LG इलेक्ट्रॉनिक्स के कोरियाई मूल कंपनी के CFO किम चांग ताए ने कहा, “हमारे बिजनेस प्रदर्शन और वित्तीय ढांचे को देखते हुए हम पर IPO लाने का तत्काल दबाव नहीं है.”

उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि अंतिम निर्णय दो मुख्य बातों पर निर्भर करेगा:

1. भारत के बाजार में सही वैल्यूएशन सुनिश्चित करना 2. IPO लॉन्च के लिए समय की सही योजना बनाना

कंपनी ने गुरुवार को दोहराया कि पुष्टि होने के बाद या फिर 6 महीने के अंदर, शेयर सेल से जुड़ी विस्तृत जानकारी सार्वजनिक कर दी जाएगी.

12.5 बिलियन डॉलर का हो सकता है वैल्यूएशन
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि LG Electronics इंडिया का संभावित वैल्यूएशन करीब 12.5 बिलियन डॉलर हो सकता है. फरवरी में कंपनी ने इस प्रक्रिया की शुरुआत की थी.

LG इंडिया देश की दूसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है. इसके प्रमुख कॉम्पिटिटर्स Havells India, Voltas, Whirlpool of India और Blue Star पहले से ही शेयर बाजार में सूचीबद्ध हैं. अगर यह लिस्टिंग होती है, तो LG Electronics इंडिया हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड के बाद दूसरी दक्षिण कोरियाई कंपनी होगी जो भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button