छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार
शंकर नगर वार्ड 30 ढोल बाजे के साथ घर घर किया सम्पर्क

शंकर नगर वार्ड क्रमांक 30 में आज पार्षद सुमन राम प्रजापति के नेतृत्व में पर्ची वितरण किया गया एवं प्रत्येक घर घर जा कर नरेंद्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने एवं बृजमोहन भैया को सर्वाधिक मतों से विजयी बनाने हेतु अधिकतम मतदान हेतु मतदाताओं से सम्पर्क किया गया।
इस दौरान,पार्षद सुमन प्रजापति शक्ति केंद्र प्रभारी राम प्रजापति, शक्ति केंद्र प्रभारी रामदास मानिकपुरी,विस्तारक सचिदानन्द दुबे,बूथ अध्यक्ष गणों में वीरमणि चौबे, महेंद्र धनकर, नितिन श्रीवास्तव, रमेश निषाद, देवेंद्र चावला,अनूप वर्मा,आशिष असाटी,उपाध्यक्ष राम तांडी,महेंद्र धनकर, यशवर्धन अग्रवाल, भाजपा कार्यकर्ता शंभु लौवंशी, वैभव शर्मा,मनवीर शर्मा, चंदा साहू,भारती यादव ,अंजू दीप, सहित वार्ड नागरिकगण उपस्तिथ रहे।