छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

बिलासपुर पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, बोले– बस्तर में सबसे ज्यादा धर्मांतरण का खतरा

बिलासपुर : बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए धर्मांतरण, नक्सलवाद और हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत में सबसे ज्यादा धर्मांतरण का खतरा बस्तर में है, और इसी को ध्यान में रखते हुए वे छत्तीसगढ़ में पदयात्रा शुरू करेंगे।

शास्त्री ने बताया कि वे जल्द ही जशपुर में कथा करेंगे, जहां एशिया का सबसे बड़ा चर्च स्थित है। उन्होंने कहा कि कथा उसी चर्च के सामने की जाएगी। इसके अलावा, 7 नवंबर से दिल्ली से वृंदावन तक एक लंबी पदयात्रा निकाली जाएगी।
नक्सलियों से की मुख्यधारा में लौटने की अपील

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बस्तर में माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने नक्सलियों से कहा कि वे मुख्यधारा में लौटें, भारत की संस्कृति के साथ कदम मिलाएं और विदेशी ताकतों से मिलकर देश की रक्षा करें।
भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा – धीरेंद्र शास्त्री

बातचीत के दौरान शास्त्री ने दावा किया कि भारत हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा। उन्होंने कहा, “हमने इसकी योजना बना ली है। संतों का कमंडल बागेश्वर धाम से निकलेगा।” उन्होंने छत्तीसगढ़ की भूमि को प्रभु श्रीराम के ननिहाल की भूमि बताते हुए इसे “अद्भुत और पवित्र” कहा। शास्त्री के इस दौरे और बयानों ने राजनीतिक और धार्मिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button