खेल जगत

रोहित-कोहली का टेस्ट रिटायरमेंट BCCI की साजिश? बोर्ड के जवाब से उड़ जाएंगे होश!

इस वक्त टीम इंडिया शुभमन गिल की अगुवाई इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। अब तक सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं, जिसमें 2-1 की बढ़त के साथ इंग्लैंड आगे चल रही है। इस सीरीज में फैंस रोहित शर्मा और विराट कोहली को मिस कर रहे हैं। इन दोनों की कमी फैंस को रास नहीं आ रही है। गौरतलब है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इंग्लैंड सीरीज के ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट को से रिटायरमेंट ले लिया था।

टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ियों के इस फैसले के बाद कई लोग हैरान थे। उनके मन में ये सवाल था कि आखिर इन दोनों ने इंग्लैंड की अहम सीरीज से पहले इतना बड़ा फैसला क्यों लिया? कई लोगों का मानना था कि इसके पीछे बोर्ड का दवाब हो सकता है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने ज्यादा रन नहीं बनाए थे। इस दौरान एक मैच में रोहित शर्मा को आराम दिया गया था। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इन दोनों के रिटायरमेंट पर बोर्ड का पक्ष रखते हुए चुप्पी तोड़ी है।
यह उनका अपना फैसला था- राजीव शुक्ला

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि किसी भी खिलाड़ी के लिए रिटायरमेंट का फैसला उसका अपना होता है। क्रिकेट संस्था उसे निर्णय लेने के लिए बाध्य नहीं कर सकती है। उन्होंने ANI से बात करते हुए कहा “मैं एक बार स्पष्ट कर देना चाहता हूं। हम सभी रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी महसूस कर रहे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास लेने का फैसला खुद लिया था। बीसीसीआई की नीति है कि हम किसी भी खिलाड़ी को संन्यास लेने के लिए नहीं कहते। यह उनका अपना फैसला था।”

इसके आगे राजीव शुक्ला ने कहा कि ” उन्होंने अपनी मर्जी से संन्याल लेने का फैसला किया। हम उन्हें (रोहित शर्मा-विराट कोहली) को हमेशा याद रखेंगे। हम उन्हें महान बल्लेबाज के रूप में जानते हैं। हम लोगों के लिए ये बहुत अच्छी बात है कि वे दोनों वनडे के लिए उपलब्ध हैं।”

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दोनों ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने रिटायरमेंट की घोषणा की थी। इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल से पहले रणजी ट्रॉफी खेली थी। ऐसे में लग रहा था कि ये इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी है। लेकिन फिर अचानक से दोनों ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। ऐसे में सभी लोगों के मन में बोर्ड और दो दिग्गज खिलाडि़यों के बीच मनमुटाव का सस्पेंस था। अब बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ने इन सभी अटकलों पर ब्रेक लगा दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button