छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार
सरकार ने फेडरेशन से किया वादा निभाया, सीएम के प्रति आभार व्यक्त किया

रायपुर । मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने देर रात 13 मार्च को विजय बघेल, सांसद दुर्ग से भेंटकर प्रदेश के कर्मचारियों को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं बीजेपी घोषणा पत्र अनुसार कमेटी गठित करने की मांग की गई थी।
चर्चा के दौरान धरम लाल कौशिक विधायक बिल्हा भी उपस्थित थे ।सीएम ने दोनों आदेश शीघ्र जारी करने का आश्वासन दिया था। फेडरेशन ने संवेदनशील मुखमंत्री को आदेश जारी कराने के लिए धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।