देश विदेश

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे समेत 3 हाईवे पर सफर होगा महंगा, देना होगा ज्यादा पैसा

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल और एनएच-9 पर एक अप्रैल से यात्रा की लागत बढ़ जाएगी. दिल्ली से मेरठ तक मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार और जीप के लिए टोल में पांच रुपये की वृद्धि की गई है, जबकि बस और ट्रक के लिए यह बढ़कर 20 रुपये हो गया है. नई Toll दरें 31 मार्च की रात 12 बजे से प्रभावी होंगी.

एनएचएआई ने टोल दरों में वृद्धि की अधिसूचना जारी की है. इस अधिसूचना के अनुसार, सात एक्सल से अधिक वाले माल वाहनों के लिए टोल में सबसे अधिक 590 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अन्य श्रेणियों के वाहनों के लिए भी टोल दरों में वृद्धि की गई है. एनएच-9 के छिजारसी टोल प्लाजा पर कार और जीप के लिए टोल में पांच रुपये की वृद्धि की गई है. मेरठ एक्सप्रेसवे पर सराय काले खां से मेरठ तक कार और जीप का एकतरफा टोल अब 170 रुपये होगा, जबकि पहले यह 165 रुपये था. गाजियाबाद से मेरठ के लिए टोल 75 रुपये होगा, जो पहले 70 रुपये था.

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की नई दर

सराय काले खां से मेरठ तक कार और जीप के लिए एकतरफा टोल 165 रुपये से बढ़कर 170 रुपये हो गया है. हल्के व्यावसायिक वाहनों का एकतरफा टोल अब 275 रुपये है, जिसमें 10 रुपये की वृद्धि की गई है. बस और ट्रक के लिए नई टोल दर 580 रुपये निर्धारित की गई है, जबकि पहले इनसे 560 रुपये वसूले जा रहे थे, जिससे 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसी प्रकार, अन्य श्रेणी के वाहनों पर भी टोल में वृद्धि की गई है.

इंदिरापुरम से मेरठ तक कार और जीप के लिए एकतरफा टोल 115 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि आने-जाने के लिए 175 रुपये का टोल देना होगा. लाइट कॉमर्शियल वाहनों के लिए एकतरफा टोल 185 रुपये और दोनों तरफ का टोल 280 रुपये होगा. डूंडाहेडा से मेरठ तक कार और जीप का एकतरफा टोल 90 रुपये और दोनों तरफ का 140 रुपये है. डासना से मेरठ के लिए कार और जीप का एकतरफा टोल 75 रुपये और दोनों तरफ का 115 रुपये होगा. लाइट कॉमर्शियल वाहनों के लिए एकतरफा टोल 125 रुपये और दोनों तरफ का टोल 185 रुपये निर्धारित किया गया है. रसूलपुर सिकरोड से मेरठ तक कार-जीप का एकतरफा टोल 55 रुपये और दोनों तरफ का 85 रुपये है.

हर रोज बड़ी संख्या में गुजरते हैं वाहन

गाजियाबाद से एनएच-9, मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का मार्ग प्रशस्त है, जिससे प्रतिदिन बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं. एनएच-9 का टोल प्लाजा हापुड़ जनपद के छिजारसी में स्थित है, जहां से गाजियाबाद से लखनऊ, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर और हापुड़ की दिशा में वाहन चलते हैं. मेरठ एक्सप्रेसवे के माध्यम से दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से वाहन मेरठ और देहरादून की ओर प्रस्थान करते हैं. इसी प्रकार, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से भी वाहनों का आवागमन होता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button