MLA देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का कांग्रेस कर रही प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन, दीपक बैज ने कहा –

रायपुर. छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में हुए हिंसा के मामले में कांग्रेसी विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में राजधानी रायपुर से लेकर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में सियासी घमासान मचा हुआ है, जहाँ प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है, इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के नमस्ते चौक पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन शुरू हो चूका है,
बता दे की यह प्रदर्शन प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में हो रहा है, जहाँ कांग्रेस भाजपा पर विपक्षी नेताओं की छवि खराब करने और सरकार पर बदले की कार्रवाई के आरोप लगा रहे है, रायपुर में दीपक बैज ने मामले की CBI जांच कराने की मांग की है। बैज ने ये भी कहा है कि कांग्रेसी नार्को टेस्ट कराने के लिए भी तैयार हैं। लेकिन सीएम और गृहमंत्री का भी नार्को टेस्ट हो, छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ता साय सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।