प्रादेशिक समाचार

गुरुकुल महिला महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव के दौरान स्लो साइकिल रेस, शतरंज, रस्सी दौड़ एवं कबड्डी का हुआ आयोजन

रायपुर। गुरुकुल महिला महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव के दौरान गुरुवार को खेल प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस में स्लो साइकिल रेस, शतरंज, रस्सी दौड़ एवं कबड्डी का आयोजन हुआ। इसी तारतम्य में प्राध्यापकों के बीच भी प्रतियोगिता आयोजित की गई। एक समूह में विज्ञान विभाग के प्राध्यापक एवं दूसरे में कॉमर्स विभाग के प्राध्यापको ने इसमें भाग लिया। रिंकू पांडे ,प्रीति साहू, पूनम गोस्वामी प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता संपन्न हुआ।
परिणाम
स्लो साइकिल
प्रथम- अस्मिता चक्रधारी
द्वितीय- खुशबू साहू
तृतीय – दीपिका गायकवाड
रस्सी दौड़
प्रथम – कृति वैश
द्वितीय – त्रिवेणी सोनकर
तृतीय – अस्मिता चक्रधारी
शतरंज
प्रथम – यशस्वी साहू
द्वितीय – इशा वर्मा
तृतीय – निशा साहू
कबड्डी
विजेता टीम – अलका ध्रुव, अस्मिता चक्रधारी, सोनम टांडी ,ललित साहू, त्रिवेणी सोनकर ,उजमा कौसर, कृति वैश
उपविजेता टीम – लगिमा गजभिए, उषा राजभर ,दीपिका गायकवाड, हरिका नेताम, हर्षिका टंडन ,कंचन त्रिपाठी ,खुशबू साहू।

कार्यालय विभाग स्लो साइकिल विजेता- शैलेंद्र यादव,वैभव सिंह ठाकुर
प्राध्यापक प्लेट चॉक प्रतियोगिता – विज्ञान विभाग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button