देश विदेश
आम सिरदर्द नहीं है माइग्रेन, काम की भागदौड़ में गायब होती नींद, ऐसे बचें

काम में होने वाली व्यस्तता तथा हमेशा होने वाली भागदौड़ आदि कारणों से सिरदर्द की समस्या लोगों में बढ़ती है। इसे ही माइग्रेन का सिरदर्द भी कहा जाता है। माइग्रेन की परेशानी बड़ी बीमारी है, जो सिर के एक छोर पर या दोनों छोर पर उमड़ती है। इस बीमारी से दूर रहने के लिए उचित आहार लेना व तनाव से दूर रहना आवश्यक है।
माइग्रेन का आघात होने पर सामने का न दिखना, बेचैनी होना, उल्टी आना, रोशनी, आवाज, गंध, स्पर्श सहन नहीं होना, चेहरे पर झनझनाहट होना आदि लक्षण दिखाई देते हैं। जिससे समय पर ध्यान देना आवश्यक है। खाद्यपदार्थ, स्मार्टफोन, टीवी अधिक समय तक देखना ऐसे विभिन्न कारणों से माइग्रेन का प्रमाण बढ़ गया है। माइग्रेन यानी सिरदर्द ऐसा अनेक लोग समझते है। लेकिन उससे भी आगे बढ़ने वाली यह बीमारी है। आम सिरदर्द के तौर पर अनेक लोग इस बीमारी की ओर अनदेखी करते है। ऐसी स्थित उक्त बीमारी संदर्भ में है।