छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

बस्तर में भाजपा-कांग्रेस नहीं, तीसरे दल का प्रत्याशी है सबसे ज्यादा अमीर, चुनावी

रायपुर। बस्तर लोकसभा सीट में 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान पर हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच हैं, लेकिन संपत्ति के मामले में एक अन्य पार्टी के उम्मीदवार ने दूसरे कद्दावर प्रत्याशियों को पीछे छोड़ दिया है। लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन कार्यालय में दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के प्रत्याशी कवल सिंह बघेल की संपत्ति 3.20 करोड़ रुपये हैं। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी व कोंटा विधायक कवासी लखमा ने अपनी संपत्ति 1.20 करोड़ रुपये बताई है।

तीसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप हैं, जिन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा 30 लाख रुपये दिया है। सभी ने नामांकन में अन्य विवरणों के साथ चल-अचल संपत्तियों का भी ब्यौरा दिया है। 11 में से दो प्रत्याशियों की संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक हैं। जानकारी के मुताबिक कोंडागांव से वकील कंवल सिंह पेशे से वकील हैं। हलफनामे के मुताबिक पेट्रोल-पंप, जमीन व अन्य क्षेत्रों में उन्होंने निवेश किया है।
नकद, सोने-चांदी के जेवरात आदि

प्रत्याशियों ने शपथ-पत्र में जो ब्यौरा दिया है। उसके मुताबिक बैंक खाते, नकदी, गहनें आदि का ब्यौरा दिया गया है। भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप के नाम पर छह बैंक खाते है। सोने-चांदी के जेवरात के साथ कंपनी के शेयर और पालिसियों में निवेश किया गया है। कवासी लखमा ने भी बैंकिंग नकदी, अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया है।
प्रत्याशियों के संपत्तियों का ब्यौरा
प्रत्याशियों के नाम पार्टी संगठन कुल संपत्ति
कवल सिंह बघेल राष्ट्रीय जनसभा पार्टी 3.20 करोड़ रुपये
कवासी लखमा कांग्रेस 1.70 करोड़ रुपये
महेश कश्यप भाजपा 30 लाख रुपये
नरेंद्र बुरका हमर राज पार्टी 23 लाख 21 हजार रुपये
जगदीश नाग आजाद जनता पार्टी 17 लाख 32 हजार रुपये
सुंदर बघेल निर्दलीय 15 लाख रुपये
आयतुराम मंडावी बसपा छह लाख 12 हजार रुपये
फूलसिंग कचलम सीपीआइ एक लाख 61 हजार रुपये
प्रकाश कुमार गोटा निर्दलीय एक लाख नौ हजार रुपये
टीकम नागवंशी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एक लाख एक हजार रुपये
शिवराम नाग सर्व आदि दल 55 हजार रुपये

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button