छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

भाटापारा में भागवत कथा 6 जनवरी से

बलौदाबाजार । जिले के भाटापारा में कथावाचक संत बाल योगी विष्णु अरोड़ा जावरा जिला रतलाम मध्य प्रदेश वाले के द्वारा 6 जनवरी से 14 जनवरी 2025 तक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।

कार्यक्रम का आयोजन नागरिक ज्ञान यज्ञ समिति भाटापारा के द्वारा कल्याण क्लब में की जा रही है कथा का समय 2बजे से 5 बजे तक होगा।

विष्णु अरोड़ा के द्वारा श्रीदेवी भागवत कथा कि जा रहा है जिसके पुण्य एवं अमृतमई वाणी से आप भी लवांवित होए कार्यक्रम की विशेष जानकारी इस प्रकार है ।

6 जनवरी को प्रातः 12:00 बजे पंचायती मंदिर से कलशयात्रा शोभायात्रा प्रारंभ की जाएगी जो रामसप्ता होते हुए जय स्तंभ चौक जयस्तंभ से कल्याण क्लब की ओर जाएगी ।

आयोजन समिति सभी का कलश यात्रा में अभिनंदन करती है और् अपील करती है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कलश यात्रा की शोभा बने ।

कार्यक्रम के विशेष जानकारी इस प्रकार है , 6 जनवरी को प्रथम दिवस में श्रीदेवी भागवत कथा प्रारंभ होगी जो 14 जानवरी को कथा सम्पूर्ण होगी वा 15 जानवरी को पूर्णाहुति एवं भंडारे का आयोजन किया गया है।

जो 12:30 बजे से प्रारंभ होकर 3:00 बजे तक आप सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ उठाएं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button