छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार
सवा करोड़ पार्थिव शिव लिंग निर्माण के लिए मंडप-भूमिपूजन कल

रायपुर। सनातन धर्म प्रचार परिषद द्वारा सवा करोड़ पार्थिव शिव लिंग निर्माण पूजन, अभिषेक व अनुष्ठान तथा श्रीमदभागवत कथा के पूर्व रविवार 28 जनवरी को हिन्द स्र्पोटिंग मैदान, लाखेनगर में दोपहर 2 बजे मंडप-भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया है। पश्चात सुंदरकांड का पाठ व भंडारा होगा। मुख्य आयोजन इसी स्थान पर 16 से 24 फरवरी को होंगे।