क्राइम

छत्तीसगढ़ के इस जिले में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी..एक परिवार के महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार…


जादू टोना करने की शंका पर हुई थी हत्या

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16.11.2023 को थाना कुनकुरी पुलिस को सूचना
मिला की ग्राम हर्राडांड जखाटोली में एक व्यक्ति की हत्या हो गई है पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तब
देखा गया की हर्राडांड जखाटोली में मृतक वृन्दा राम नागवंशी का शव सीसी रोड़ में पड़ा है सिर, चेहरा मे
गंभीर चोट लगकर काफी मात्रा में खून बहा है देखने पर प्रथम दृष्टया किसी हथियार से मृतक को मारपीट
कर हत्या किया जाना पाया गया मृतक के पुत्र संजय राम की रिपार्ट पर मौके पर हत्या का मामला दर्ज
कर घटना की जानकारी तत्काल उमनि / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी. रविशंकर एवं अति पुलिस अधीक्षक
श्री उमेश कश्यप जशपुर को बताया गया जिनके द्वारा प्रकरण मे गंभीरता से जांच करते हुये तत्काल अज्ञात

आरोपी की पतासाजी करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया ..

अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिये पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री विनोद मण्डावी
कुनकुरी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कुनकुरी के नेतृत्व में विशेष टीम बनाया गया। पतासाजी के दौरान
टीम को पता चला की हर्राडांड का मनोज कुमार एवं उसका पुत्र फिरनजीत मृतक वृन्दा राम से जादू टोना
करने की शंका कर रंजीश रखते थे संदेह के आधार पर मनोज कुमार, किरनजीत को हिरासत में लेकर
घटना के बारे में बारिकी से पूछताछ करने पर बताये कि वृन्दाराम उर्फ बैगा झाड फूक ओझा का काम
करता था जब भी मिलता कहता था पांग दूंगा कहता था इनके परिवार के लोग अकसर बिमार रहते थे
किरनजीत भी बहुत बिमार पड़ा था इन्हे शंका था कि वृन्दाराम ही परिवार के लोगो को जादू टोना करता है
इसलिये प्लान बनाये थे कि मौका मिलने पर वृन्दाराम को जान से मारकर खतम कर देंगे और मौके के
तलाश मे थे कि दिनांक 15.11.23 को वृन्दा को रात मे 09:00 बजे के बाद मिलने पर मनोज कुमार जान
से मारकर खतम करने के लिये उसके गले, सिर में अपने पास रखे लकड़ी का डण्डा से मारा फिर 3
डण्डा और मारा तब वृन्दाराम रोड़ पर गिर कर बेहोश हो गया फिर अपनी पत्नी के साथ दोनो
फुलमत
सीधे अपने घर आ गये किरनजीत को बताये तो फिरनजीत घर से टांगी लेकर गया और वृन्दा राम को
जिंदा देखकर 3 4 बार टांगी के पासा से उसके सिर में मारकर हत्या कर दिया। आरोपीगणों से घटना
प्रयुक्त आला जरब डण्डा, टांगी, घटना समय पहना कपड़ा आदि जप्त किया गया प्रकरण में आरोपीगण
मनोज कुमार पिता स्व.लुंदरू राम उम्र 58 वर्ष, किरनजीत पिता मनोज कुमार उम्र 20 वर्ष, फुलमत बाई
पति मनोज कुमार उम्र 55 वर्ष सभी निवासी हर्राडांड जखाटोली थाना कुनकुरी को गिरफ्तार कर न्यायिक
रिमाण्ड पर भेजा गया ।
प्रकरण मे गुत्थी सुलझाने वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी उप निरी.
सुनील सिंह, सउनि मनोज कुमार साहू प्र. आर. मोहन बंजारे, म.प्र. आर. अलिका पैंकरा आरक्षक प्रमोद
शौतिया, पूनम यादव, अमित एक्का, छविकांत पैकरा, चन्द्रशेखर बंजारे की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button