छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

माओवादियों ने भारत बंद का किया आह्वान, इस पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने सख्त प्रतिक्रिया दी

रायपुर. छत्तीसगढ़ में बीते दिनों जवानों ने मुठभेड़ में कई माओवादियों को ढेर कर सफलता हासिल की, जिनमें माओवादी नेता बसव राजू भी शामिल था. इन कार्रवाई के विरोध में माओवादियों ने भारत बंद का आह्वान किया था. इस पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने सख्त प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, नक्सलियों द्वारा बुलाए गए बंद का कोई असर नहीं होगा, एक मोहल्ला भी बंद नहीं होगा.
सुकमा जिले के कोंटा इलाके में आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए एसपी आकाश राव गिरेपुंजे का अंतिम संस्कार आज रायपुर के महादेव घाट में किया गया. इस मौके पर गृह मंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे. उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, एएसपी आकाश गिरेपुंजे एक वीर और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे. उन्होंने स्वयं ही स्थानांतरण को यह कहते हुए टाल दिया था कि जब तक बस्तर को लाल आतंक से मुक्त नहीं कर लेते, तब तक स्थानांतरण नहीं लेंगे.

गृहमंत्री ने कहा कि शहीद आकाश राव हर सूचना पर स्वयं कार्रवाई करते थे. भगवान उनके परिवार को संबल दें. सरकार और पूरा पुलिस परिवार उनके साथ खड़ा है. उनकी शहादत को जवान सदैव याद रखेंगे. जवानों की भुजाओं की ताकत से बस्तर एक दिन नक्सल मुक्त जरूर होगा. आईईडी ब्लास्ट में जवानों की शाहदत को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि IED ब्लास्ट जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार पूरी गंभीरता से काम कर रही है. हम IED डिटेक्शन के सिस्टम को और बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं. वर्तमान में मैन्युअल एक्सपीरियंस होता है, उसी आधार पर कार्रवाई होती है.

कांग्रेस ने आईईडी ब्लास्ट की घटना पर सरकार से जांच की मांग की है. गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, पूरे मामले की जांच की गहनता से जांच होगी. हर पक्ष में घटना की जांच की जाएगी. साथ ही इस घटना से सीख लेकर SOP में बदलाव लेकर आएंगे. सुकमा आईईडी ब्लास्ट में एसडीओपी भानुप्रताप चंद्राकर और टीआई सोनल ग्वाला भी घायल हुए थे. अस्पताल पहुंचकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने घायलों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि दोनों हमारे बहादुर जवान खतरे से बाहर हैं. फिलहाल उनका ट्रीटमेंट चल रहा है, कल ICU से रूम में शिफ्ट हो जाएंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button