पटवारियों के विसंगति पूर्ण तबादलों से एक वर्ग में सुलग रहा है आक्रोश-भुगत रही है जनता लेकिन अधिकारी हैं खामोश… एक वर्ग विशेष के पटवारियों का “विशेष” ख्याल रखने का लग रहा आरोप…

जिनकी पांचो उंगलियां थी घी में और सर भी थे कढ़ाई में वे फिर डुबकी लगा रहे हैं मलाई में…
रायगढ़ तहसील के भरपूर कमाई वाले पटवारी हल्का से पुसौर तहसील के कमाई वाले हल्का में मिला प्रभार..
सुशासन तिहार की मजबूरी,ले देकर निपटा रहे हैं बला – नहीं हो रहा जनता का भला..
रायगढ़।हालिया छत्तीसगढ़ शासन में हुए तबादलों के दौर में रायगढ़ जिले में भी पटवारियों का जंबो तबादला हुआ था लेकिन पटवारियों के विसंगति पूर्ण तबादलों ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है। कथित रूप से कुछ तबादले नियमों के विरुद्ध किए गए हैं, जिससे पटवारियों के एक वर्ग में भारी आक्रोश व्याप्त है।कुछ पटवारियों को बार-बार स्थानांतरित किये जाने का दंश झेलना पड़ा है तो कुछ कम कमाई वाले पटवारी हल्का मिलने से दुःखी हैं। एक वर्ग विशेष पर कृपादृष्टि बनाए रखने अर्थात् मनचाही जगह पदस्थ करने के आरोप भी संबंधित अधिकारी पर लग रहे हैं।
कुछ का कहना है कि इन असंगत तबादलों का असर सीधे तौर पर जनता पर पड़ रहा है। सीमांकन,नामांतरण, और अन्य राजस्व कार्यों में देरी हो रही है। दूसरी ओर कई पटवारियों के बीच भेदभाव की भावना गहराती जा रही है जिसका प्रत्यक्ष असर कामकाज पर पड़ रहा है।
आश्चर्य की बात यह है कि इन तमाम आरोपों और जनता की पीड़ा के बावजूद संबंधित अधिकारी मौन हैं। न तो तबादलों की समीक्षा की जा रही है, न ही शिकायतों को तवज्जो दी जा रही है।
दूरस्थ गांवों में नियुक्ति से महिला पटवारियों का हाल बेहाल,आने जाने में हो रही परेशानी..
कई महिला पटवारियों को दूरदराज के ग्रामों का प्रभार सौंपा गया है। इसके चलते उन्हें रोजाना लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है, जिससे न केवल शारीरिक थकान बढ़ रही है बल्कि पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाना भी चुनौतीपूर्ण हो गया है।
एक महिला पटवारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “सुबह 6 बजे निकलती हूं और शाम तक लौटती हूं। कई बार बारिश या अन्य कारणों से ऐसी परिस्थिति निर्मित हो जाती हैं जिसमें कार्य करना वाकई कठिन हो जाता है।”
प्रशासन से पारदर्शिता और निष्पक्षता की अपेक्षा रखने वाले कर्मचारियों और नागरिकों की मांग है कि तबादलों की प्रक्रिया में नियमों का सख्ती से पालन किया जाए और शिकायतों की गंभीरता से जांच हो।
