खेल जगत

बारिश की भेंट चढ़ा पहला सेशन, भारतीय खिलाड़ी कैसे बिता रहे समय; जानिए कब मिल सकती है गुड न्यूज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन लगातार बारिश के कारण टॉस नहीं हो सका है। पहला सेशन बारिश की भेंट चढ़ चुका है। टीमें अभी तक मैदान पर नहीं उतरी हैं क्योंकि भारी बारिश के कारण एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच कवर से ढकी हुई है। वही मौसम विभाग ने पूरे दिन बारिश की भविष्यवाणी की है, जिसके कारण भारतीय खिलाड़ी खुद को एक्टिव रहने के लिए इनडोर नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे हैं।

भारतीय टीम के खिलाड़ी विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल मैदान पर नजर आए थे। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक वह अपने किट के साथ इंडोर नेट्स में गए और कुछ समय बिताया। लंच के बाद भी बारिश होने के आसार है, ऐसे में फैंस को अपने खिलाड़ियों को मैदान पर देखने के लिए लंबा इंतजार करना होगा।

इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान दूसरे टेस्ट मैच में भी बारिश की वजह से मैच तय समय पर शुरू नहीं हो सका था। हालांकि पहले दिन टॉस हुआ था और कुछ ओवर का मैच हुआ था लेकिन फिर दो दिन तक बारिश की वजह से खेल नहीं हो सका था। लेकिन अंतिम दो दिन में भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मैच अपने नाम किया था।

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप ।

न्यूजीलैंड : टॉम लाथम (कप्तान), डेवोन कोंवे, केन विलियमसन, मार्क चैपमैन, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल ब्रासवेल, मिचेल सेंटनेर, रचिन रविंद्र, टॉम ब्लंडेल, ऐजाज पटेल, जैकब डफी , मैट हेनरी, टिम साउदी, विलियम ओ राउरकी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button