नवीन कैम्पों के आसपास 17 चयनित ग्रामों हेतु लगाया जाएगा जनसमस्या निवारण शिविर

नारायणपुर, जनपद पंचायत ओरछा में नियद नेल्लानार योजनान्तर्गत स्थापित नवीन कैम्पों के आसपास 17 चयनित ग्रामों के हितग्राहियों के लिए नवीन राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधारकार्ड एवं अन्य समस्याओं के निराकरण किये जाने हेतु समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसकें तहत् 25 सितम्बर को कस्तुरमेटा में, 30 सितम्बर को ईरकभट्टी में, 09 अक्टूबर को मसपुर में तथा 16 अक्टूबर को मोहन्दी में शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त समाधान शिविर में पशुपालन, मत्स्य, राजस्व, महिला एवं बाल विकास, आदिम जाति कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण एवं अन्य विभागों के जिला स्तर अधिकारी कर्मचारी उपस्थित होकर नियद नेल्लानार क्षेत्र के चयनित ग्रामों के हितग्राहियों की समस्याओं का शिविर स्थल पर निराकरण किये जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ओरछा अभयजीत सिंह मण्डावी द्वारा निर्देशित किया गया है।