घर में कितना कैश और सोना रखने पर इनकम टैक्स विभाग नहीं कर सकता रेड? क्या कहते हैं नियम

आपने कई बार सुना होगा कि इनकम टैक्स विभाग ने किसी व्यक्ति के घर पर रेड डालकर बड़ी मात्रा में कैश और सोना बरामद किया। ऐसे मामले में अक्सर उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जाता है या बरामद कैश और सोना को जब्त कर लिया जाता है। ऐसे में सवाल आता है कि क्या घर या ऑफिस में ज्यादा कैश रखना गैरकानूनी है? घर पर कितना सोना या कैश रखा जा सकता है, इसे लेकर नियम क्या कहते हैं?
इनकम टैक्स अधिनियम के तहत घर में कैश रखने को लेकर कोई खास नियम या कानून नहीं है। कोई भी व्यक्ति अपने घर या ऑफिस में कितना भी कैश रख सकता है, बस जरूरी ये है कि वो पैसे कानूनी रूप वैध हो। यानि जिसका स्रोत वैध हो और आपके पास उसकी वैधता का सबूत हो, और अपने उस कैश के बारे में अपने इनकम टैक्स रिटर्न में बताया गया हो।
इनकम टैक्स में क्या है नियम
इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 68 से 68B तक बिना स्रोत वाली इनकम को लेकर प्रावधान है। जिसके मुताबिक अगर बिना स्रोत वाले धन का स्रोत नहीं बता पाते हैं तो उसे बिना सोर्स वाली इनकम माना जाएगा। जिस पर भारी टैक्स और जुर्माना लग सकता है।
घर में सोना के नियम
इनकम टैक्स नियम के तहत भारत में घर में सोना रखने के लिए लिमिट तय की गई है। जिसके मुताबिक घर में महिला और पुरुष के लिए सोना रखने को लेकर नियम अलग-अलग है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ( सीबीडीटी ) के नियम के अनुसार एक विवाहित महिला बिना किसी आयकर चिंता के घर में 500 ग्राम तक सोना रख सकती है। अविवाहित महिला के लिए ये लिमिट 250 ग्राम की है।
वहीं पुरुष चाहे वह विवाहित हो या अविवाहित सिर्फ 100 ग्राम तक ही सोना ही अपने पास रख सकते हैं। अगर आप तय सीमा से अधिक सोना रखते हैं तो आपको उसका सबूत देना होगा। आपके पास उस सोने की खरीदारी से संबंधित रसीद आदि का होना जरूरी है।
इनकम टैक्स नियम के अनुसार यदि आप सोना बेचते है, तो आपको उस पर टैक्स देना होगा। फिर चाहे वह अल्पकालिक पूंजीगत लाभ (STCG) हो या दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ ( LTCG)।