देश विदेशरोजगार समाचार

सोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, रुपये की कमजोरी ने लायी तेजी, महका फूल बाजार

नागपुर में सोने ने एक बार फिर से सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शहर के सराफा बजार में मंगलवार को सोने की कीमत 1,14,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गई है, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,12,000 प्रति 10 ग्राम था। सोने में 2,500 की तेजी रही। विक्रेताओं का कहना है कि अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती और साल के अंत तक अतिरिक्त रियायतों की संभावनाओं ने सोने के प्रति धारणा को मजबूत किया है, जबकि डॉलर इंडेक्स में नरमी और रुपये में कमजोरी ने भी इसमें तेजी ला दी है।

केंद्रीय बैंकों की लगातार खरीदारी, ईटीएफ में मजबूत निवेश और सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी ने कीमती धातुओं की मजबूती को और बढ़ाया है। सोने की कीमतें पीछे हटने की बजाय बढ़ गई हैं और जिन लोगों ने सोना खरीदा है वे बेचने की बजाय अपनी पोजिशन को बनाए रखना पसंद कर रहे हैं।
चांदी भी रफ्तार से भाग रही

सोना ही नहीं, चांदी भी रफ्तार के साथ भाग रही है। मंगलवार को यह 4,300 रुपये के उछाल के साथ 1,36,300 रुपये प्रति किलोग्राम के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,32,000 प्रति किलोग्राम पर थी।

हिंगोली से आवक बढ़ने से उपभोक्ताओं को राहत

गणेशोत्सव के दौरान भले ही फूल बाजार में तेजी रही किंतु नवरात्रि के पहले दिन बाजार में दोपहर को आवक बढ़ने से राहत मिली। इस समय शहर के बाक फूला बाजार नेताजी मार्केट में रोज 70 से 80 गाड़ियों की आवक हो रही है जिससे फूलों के दाम स्थिर हैं और भक्तों को राहत मिल रही है। फूल गीले होने से भी दामों में कमी आ रही है।
गेंदा 30 रु. प्रति किलो

विक्रेता भोला दातारकर ने बताया कि गेंदा सुबह 11 बजे तक 70 से 80 रुपये प्रति किलो थोक में रहा। दोपहर को हिंगोली से 15 गाड़ियों की आवक हुई जिससे दाम 30 रुपये प्रति किलो पर आ गए। सुखी शेवंती जिसकी आवक नगर से हो रही है, वह 250 से 300 रुपये प्रति किलो पर रही। वहीं गीली शेवंती 100 प्रति किलो बिकी। लोकल आवक भी बढ़ने से दिवाली तक फूलों की महक ज्यादा रहने की संभावना है।
एक नजर थोक दामों पर

गेंदा – 30 रुपये प्रति किलो
शेवंती – 250 से 300 रुपये प्रति किलो
गीली शेवंती – 100 रुपये प्रति किलो
शिर्डी गुलाब – 200 से 250 रुपये प्रति किलो
सादा गुलाब – 150 से 200 रुपये प्रति किलो
डच गुलाब – 350 से 400 रुपये प्रति किलो
रजनीगंधा – 400 से 500 रुपये प्रति किलो
कमल – 5 से 10 रुपये नग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button