छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

ट्रैफिक जाम से कब मिलेगी राहत : लगभग 22 साल से नहीं बन सका बस स्टैं

बलरामपुर. जिले के वाड्रफनगर नगर पंचायत स्थित बस स्टैंड में जाम लगने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. यहां आए दिन यातायात जाम की स्थिति निर्मित होने से महतारी एक्सप्रेस को भी गुजरने में दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है. वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग से यातायात जवानों की तैनाती भी जाम के आगे फीकी पड़ जाती है. दरअसल, तीन अलग-अलग प्रदेशों को जोड़ने वाले वाड्रफनगर का बस स्टैंड लगभग 22 वर्ष बाद भी आज तक नहीं बन सका है. वहीं जाम से निपटने के लिए रिंग रोड का कार्य प्रारंभ किया गया था, जिसका काम 7 साल में भी पूरा नहीं हो पाया है. इस वजह से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है.

क्षेत्र में विकास ही नहीं बल्कि ठेले और गुमटी भी जाम से परेशानी का सबब बने हुए हैं. अव्यवस्थित ठेले गुमटी के कारण लोग वाहनों को अव्यवस्थित पार्क कर देते हैं. जिसके चलते भी जाम की स्थिति निर्मित होती है. लेकिन ट्रैफिक जाम को ठीक से नियंत्रित करने में कामयाब नहीं हो पाते. इस मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष पति नंदलाल श्यमले ने कहा कि लॉन्ग रूट की बसें शाम के समय जब यहां लग जाती हैं तो आवागमन काफी प्रभावित होता है. कुछ ठेले-गुमटी वालो के चलते भी अवस्थित मोटरसाइकिल पार्क किया जाता है. पुलिस प्रशासन व नगर पंचायत को मिलकर इस पर कार्यवाही करना चाहिए.

वहीं नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दयाशंकर गुप्ता ने बताया कि कुछ ठेले व गुमटी वाले अवैध रूप से ठेला लगा रहे हैं. जिससे यातायात प्रभावित हो रही है. तत्काल पुलिस प्रशासन से सहयोग लेकर इन्हें व्यवस्थित किया जाएगा ताकि आम लोगों को यातायात में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button