टाटा के इस शेयर में भूचाल, 140 रुपये पर आया भाव, दांव लगाना सही या नहीं?

Tata Steel share crash: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत समेत अलग-अलग देशों पर टैरिफ लगाए जाने के बाद दुनियाभर में ट्रेड वॉर की आशंका बढ़ गई है। इसका असर भारत के शेयर बाजार पर भी पड़ा है। भारतीय शेयर बाजार के मेटल शेयरों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। बीते शुक्रवार को लीडिंग स्टील कंपनी- टाटा स्टील के शेयर करीब 9 फीसदी क्रैश हो गए। ट्रेडिंग के अंत में शेयर की कीमत 153.35 रुपये से टूटकर 140 रुपये पर आ गई।
टाटा स्टील को नोटिस
इस बीच, टाटा स्टील ने बताया कि उसे वित्त वर्ष 2018-19 के लिए कर-योग्य आय का पुनर्मूल्यांकन कर उसमें 25,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी करने का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने इस आदेश के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया है। इस मुद्दे को स्पष्ट करते हुए कंपनी ने कहा कि उसने मई, 2018 में दिवाला कार्यवाही के माध्यम से पूर्ववर्ती भूषण स्टील लिमिटेड (अब टाटा स्टील बीएसएल लिमिटेड) का अधिग्रहण किया था। इस अधिग्रहण की वजह से टाटा स्टील बीएसएल लिमिटेड (टीएसबीएसएल) के पक्ष में 25,185.51 करोड़ रुपये का ऋण माफ कर दिया गया था। बाद में, टीएसबीएसएल और बामनीपाल स्टील लिमिटेड का विलय टाटा स्टील लिमिटेड में हो गया, जो नवंबर, 2021 से प्रभावी हो गया। विलय की नियत तिथि एक अप्रैल, 2019 थी।
शेयर पर एक्सपर्ट थे बुलिश
हालांकि, बीते दिनों टाटा स्टील के शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश थे। जेपी मॉर्गन ने इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस 180 रुपये तय किया था। जेपी मॉर्गन के अनुसार कुछ निवेशक जर्मनी की इंफ्रास्ट्रक्चर फंड घोषणा और यूरोपीय स्टील स्प्रेड में ग्रोथ के संभावित सकारात्मक प्रभाव को पूरी तरह से नहीं समझ पाए हैं। वैश्विक ब्रोकरेज का मानना है कि टाटा स्टील के यूरोपीय व्यवसाय से भी पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 26-27 के लिए अपने ग्रॉस एबिटा अनुमानों को 8-11% तक बढ़ा दिया है।