छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार

संघर्षपूर्ण मैच में सिमरन रायल किंग्स नागपुर की 3 रन से जीत

रायपुर। अब तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही जीजीएसएससी लुधियाना की टीम गुरुवार को एक संघर्षपूर्ण मैच में सिमरन रायल किंग्स नागपुर से 3 रन से हार गई। सिमरन रायल किंग्स के मानवीर सैनी मैन ऑफ द मैच चुने गए। वहीं दूसरे मैच में देहली खालसा वारियर्स ने जीकेएस रायपुर को 63 रन से पराजित किया।

पहले बैटिंग करते हुए सिमरन रायल किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 136 रन का स्कोर किया। जिसमें भावेजा जगदीप की शानदार 54 रन (55 गेंद) की अर्धशतकीय पारी रही। मानवीर सैनी व कैफी ने 18-18 रनों का योगदान दिया। इस पारी की खास बात ये भी रही कि 23 रन अतिरिक्त से बने हैं। यही अतिरिक्त रन लुधियाना की टीम को भारी पड़ गए। लुधियाना की ओर से विक्रम अलख व परमिंदर ने 2-2 विकेट लिए। जीजीएसएससी लुधियाना की शुरुआत आज खराब रही,जब शुरु के तीन बल्लेबाज केवल आठ रनों का योगदान देकर पैवेलियन लौट गए। तब एक छोर पर परमिंदर ने टिककर बल्लेबाजी की और शानदार 67 रन (36 गेंद) बनाए जिसमें 7 चौके व 5 छक्के शामिल थे। इसके बाद दूसरे टाप स्कोरर रहे गुरप्रीत सिंग जिन्होने 24 रन की नाट आउट पारी खेली। नागपुर की ओर से आगम सिंग व मानवीर ने 2-2 विकेट लिए। सिमरन रायल किंग्स नागपुर के मानवीर सैनी को 18 रन बनाने व 2 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच के अतिथि रहे पार्षद सतनाम पनाग व सोनू सलूजा।

दूसरे मैच में देहली खालसा वारियर्स ने जीकेएस रायपुर को 63 रन से पराजित किया। देहली खालसा वारियर्स के दलजीत सिंग को 40 रन बनाने व 2 विकेट लेने पर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पहले खेलते हुए देहली खालसा वारियर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 180 रन बनाये। ओपनर गोल्डी 0 पर आउट हो गए लेकिन टाइगर ने 23 रन की रक्षात्मक पारी खेली। मध्यमक्रम के बल्लेबाज दलजीत सिंग ने 40 रन (24 गेंद) की अच्छी पारी खेलते हुए 5 चौके व 1 छक्के जड़े। अंतिम छोर के बल्लेबाज इंद्रप्रीत ने भी 24 रन का स्कोर किया। जीकेएस की ओर से अर्जुन सिंग व भूपिंदर सिंग ने 2-2 विकेट लिए। जीकेएस रायपुर की टीम 16.1 ओवर में 117 रन बनाकर सिमट गई। इसमें पवन सिंग ने 29 रन, हरजीत सिंग ने 39 रन का सर्वाधिक योगदान दिया। देहली खालसा वारियर्स के गेंदबाजों में इंद्रप्रीत सिंग, मनिंदर, दलजीत व प्रभजोत को 2-2 विकेट लिए। इस मैच के अतिथि रहे सरदार दिलेस सिंग रंधावा, गगनदीप सिंग, मोनू ढिल्लन, गुरमीत सिंग जितेंदर पाल सिंग लाडी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button