छत्तीसगढ़प्रादेशिक समाचार
छत्तीसगढ़ के पांचों संभाग में आज बारिश के आसार, इन जिलों में बरसेंगे बादल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज भी बारिश के आसार हैं। समुद्र से आ रही नमी और एक द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेश में मौसम में बदलाव हुआ है।
जिसके कारण राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों के तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है। वहीं आज गुरुवार को प्रदेश के 5 संभागों में बारिश के आसार हैं। कई जिलों ने तेज हवाएं चलने की संभावना है। साथ ही हल्की बादल छाए हुए हैं।
आज प्रदेश के पांचों संभाग में बारिश के आसार हैं। बिलासपुर, रायपुर, बीजापुर, कांकेर, रायगढ़, नारायणपुर, बस्तर, सरगुजा और राजनांदगांव में बारिश की संभावना है।