खेल जगत

कौन हैं मिथुन मन्हास? BCCI की कमान मिलने के करीब, प्रशासन का अच्छा अनुभव, राजधानी से गहरा रिश्ता

मिथुन मन्हास का नाम इन दिनों चर्चा में है। खबर है कि वह जल्द ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष बन सकते हैं। शनिवार को दिल्ली में एक केंद्रीय मंत्री के घर आयोजित मीटिंग में BCCI के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस बैठक में सभी ने मिथुन के नाम पर सहमति जताई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आधिकारिक घोषणा बोर्ड की वार्षिक आम बैठक के बाद 28 सितंबर को की जाएगी।

इस पद के लिए पहले दिग्गज सौरव गांगुली और हरभजन सिंह के नाम चर्चा में थे। लेकिन अचानक मिथुन मन्हास के नाम पर सहमति बन गई और अब उन्हें ही बोर्ड की कमान मिलने की संभावना बढ़ गई है।
कौन हैं मिथुन मन्हास?

मिथुन मन्हास भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी हैं। वे दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑलराउंडर थे। साथ ही, वे राइट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते थे। मिथुन का जन्म 12 अक्टूबर 1979 को जम्मू में हुआ, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए खेला।
मिथुन मन्हास का क्रिकेट करियर

अगर क्रिकेट करियर की बात करें तो मिथुन मन्हास ने भारत के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला। उनका करियर घरेलू क्रिकेट और आईपीएल तक सीमित रहा। दिल्ली के लिए खेलते हुए उन्होंने 157 मैचों में 27 शतक और 49 अर्धशतक बनाए। कुल रन 9714 रहे और उनका औसत 45.82 का रहा। लिस्ट-A में 130 मैचों में 4126 रन बनाए और औसत 45.84 का रहा। वहीं, T20 में 91 मैचों में 1170 रन और तीनों फॉर्मेट में 70 विकेट भी उनके नाम दर्ज हैं।
प्रशासन में अनुभव

क्रिकेट मैदान पर इंटरनेशनल अनुभव न होने के बावजूद, मिथुन मन्हास को प्रशासन का अच्छा अनुभव है। वे फिलहाल जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में एडमिनिस्ट्रेटर हैं। इसके पहले उन्होंने दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन के कन्वीनर और आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के सपोर्ट स्टाफ के रूप में काम किया।
एक नई मिसाल बनने जा रहे हैं

2019 में BCCI के संविधान में बदलाव हुआ था। इसके बाद बोर्ड का नेतृत्व किसी क्रिकेटर को करना जरूरी माना गया। इससे पहले सौरव गांगुली और रोजर बिन्नी अध्यक्ष रह चुके हैं।

अगर मिथुन मन्हास अध्यक्ष चुने जाते हैं, तो यह पहला मौका होगा जब एक ऐसा क्रिकेटर BCCI के शीर्ष पद पर आएगा, जिसने कभी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला। इससे पहले अध्यक्ष चुने गए गांगुली और बिन्नी दोनों ने टीम इंडिया के लिए कई मैच खेले थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button