रायगढ़ में अतिक्रमण हटाओ, वन विभाग का नोटिस

रायगढ़: कुछ महीने पहले विशालगढ़ पर अतिक्रमण के खिलाफ सरकारी कार्रवाई के मद्देनजर, यह पुष्टि हुई है कि हिंदवी स्वराज्य की राजधानी रायगढ़ किले पर चित्ता दरवाजा से महादरवाजा तक फुटपाथ पर और चित्ता दरवाजा क्षेत्र में 56 दुकानदारों को वन विभाग द्वारा अपनी जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं।
इस संबंध में दोनों विभागों के सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि वन विभाग और केंद्रीय पुरातत्व विभाग ने अभी तक एमटीडीसी जिला परिषद और किले पर रोपवे प्रशासन के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया है।
राज्यव्यापी कार्रवाई
यद्यपि यह कार्रवाई पिछले कुछ महीनों से इस संबंध में सरकारी स्तर पर की जा रही राज्यव्यापी कार्रवाई के तहत की गई है, लेकिन इस संबंध में कुछ महीने पहले रायगढ़ प्राधिकरण के अध्यक्ष संभाजी राजे छत्रपति द्वारा लिया गया रुख दुर्ग पर धनगर समाज के हित में होने तथा स्थानीय प्रतिष्ठित भरत शेठ गोगावले द्वारा पहले से ही संबंधित नागरिकों के साथ खड़े होने का निर्णय लेने को देखते हुए इन दोनों की भूमिका निर्णायक होगी।
किलों को अतिक्रमण मुक्त करने का नीतिगत निर्णय
कोल्हापुर जिले के ऐतिहासिक विशालगढ़ किले पर अनधिकृत अतिक्रमण अभियान को लेकर उठे विवाद के बाद राज्य के सभी किलों को अतिक्रमण मुक्त करने का नीतिगत निर्णय लिया गया।
जिला स्तरीय बैठक
इस संबंध में कल वन विभाग द्वारा इन दुकानदारों को नोटिस जारी किए जाने की खबर मिलने के बाद संबंधित वन विभाग और केंद्रीय पुरातत्व विभाग के स्थानीय अधिकारियों से बातचीत के दौरान दोनों विभागों के अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में जिला स्तरीय बैठक हुई है और कहा कि यह राज्य स्तर पर की जा रही कार्रवाई का हिस्सा है।