देश विदेश

मुंबई के पेडर रोड पर कपड़े के शोरूम में लगी आग, इलाके में मची अफरा-तफरी, मौके पर पहुंचे मंत्री लोढ़ा

मुंबई: मुंबई में आज पेडर रोड पर स्थित एक कपड़े के शोरूम में आग लग गई। आग लगने के बाद तुरंत दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग को बुझाने की कोशिश में जुट गए। मिली जानकारी के अनुसार ये आग शॉर्ट सर्किट से लगी, जो कि शोरूम में फैल गई। इस समय ऊपर की बिल्डिंग में करीब 24 लोग थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

मुंबई के पेडर रोड पर स्थित एक कपड़े के शोरूम में लगी आग की घटना पर डिवीजनल फायर ऑफिसर ईबी माटले ने जानकारी दी। डिवीजनल फायर ऑफिसर ईबी माटले ने बताया, “आज सुबह करीब 6.30-7 बजे यहां आग लग गई। दुकान के अंदर बहुत धुआं था। जो लोग दुकान के ऊपर की मंजिलों पर रह रहे थे और नीचे नहीं आ सके, उन्हें छत पर ले जाया गया। पालतू जानवरों को भी सुरक्षित बचा लिया गया है। कुल 24 लोगों, दो कुत्तों और एक बिल्ली को भी बचाया गया है। अब स्थिति सामान्य है।” घटना का पता चलते ही महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मुंबई के पेडर रोड पर लगी आग की घटना पर महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा, “आज सुबह करीब 6.30-7 बजे सुख शांति बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। इस बिल्डिंग में कई बुजुर्ग लोग रहते हैं, जिन्हें बाहर निकाल लिया गया है। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।”

नगर निकाय अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि छह मंजिला इमारत से आठ लोगों और कुछ पालतू पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया। नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि आग बिजली के तार, बिजली के उपकरणों और शोरूम में रखे कपड़ों के भंडार तक ही सीमित रही और पूरा शोरूम धुएं से भर गया। उन्होंने बताया कि दमकल की आठ गाड़ियों और अन्य अग्निशमन वाहनों को मौके पर भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब आठ बजकर 15 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया और आग बुझाने का अभियान जारी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस, नगर निगम के अधिकारी तथा अन्य एजेंसियों के कर्मचारी ​​भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में बताया कि चूंकि इमारत व्यस्त पेडर रोड पर स्थित है, इसलिए महालक्ष्मी मंदिर जंक्शन से केम्प्स कॉर्नर फ्लाईओवर तक दक्षिण की ओर जाने वाले यातायात पर असर पड़ा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button