ईडी का 2025-26 के लिए प्लान

नई दिल्ली: देश में घोटालों को लेकर रोज नए तथ्य सामने आ रहे हैं। कई सारे स्कैम अभी भी जांच के दायरे में तो हैं लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसे में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने 2025-26 फाइनेंशियल ईयर के लिए पहले से ही अपना प्लान तैयार कर रखा है। ED ने इस वित्तीय वर्ष में विभिन्न घोटाला पीड़ितों को 15 हजार करोड़ की संपत्ति वापस दिलाने का लक्ष्य रखा है।
पिछले कुछ सालों से सरकार ने ईडी के हाथ पूरी तरह से खोल दिए हैं। लगातातर ईडी के अफसरों पुराने मामलों और घोटालों की जांच के लिए किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेता ओर बड़े पद पर आसीन व्यक्तियों के घर रेड डाल रही है। इसे लेकर ईडी और केंद्र सरकार की आलोचना भी हो रही है लेकिन अफसरों की कार्रवाई जारी है।
पश्चिम बंगाल की रोज वैली पीड़ितों को दिलाया हक
ईडी ने पिछले कुछ सालों में बैंकों और राजनीतिक दलों और अन्य लोगों पर छापेमारी कर करीब 32 हजार करोड़ रुपये सरकारी धन की वापसी कराई है। पश्चिम बंगाल के रोज वैली पीड़ितों को भी ED उनका हक दिलाया है। बंगाल में रोज वैली ग्रुप ने जमीन, होटल टाइमशेयर और हाई रिटर्न का वादा कर जनता से 17,500 करोड़ रुपये से अधिक हड़प लिए। इनमें से कई पीड़ित आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से थे अपनी छोटी-छोटी बचतें चिट फंड में लगाई थीं। घोटाले को लेकर 31 लाख से अधिक पीड़ितों ने दावे किए थे जिनमें ईडी की कार्रवाई में 7.5 लाख पीड़ितों को पूंजी वापस मिली है।
माल्या, नीरव मोदी मामले में अब तक इतने धन की वापसी
ईडी ने विजय माल्या और नीरव मोदी के मामले में भी गहनता से जांच की जा रही है। इस घोटाले के मास्टरमाइंड और लाभार्थियों में कई राजनेता और राज्य सरकार के मंत्रियों के भी शामिल होने की बात कही जा रही है। ईडी की जांच में इनको भी आरोपी बनाया गया है। ईडी ने इन आरोपियों की संपत्तियों की कुर्की करने के उन्हें बेचकर धनराशि की वसूली की जा रही है। स्पेशल कोर्ट से परमीशन के बाद ईडी इन घोटालेबाजों की संपत्तियां बेचकर वसूली कर रही है। भगोड़े कारोबारी विजय माल्या और हीरा कारोबारी नीरव मोदी के मामले में ईडी ने संपत्तियों की कुर्की कर बैंकों को 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि वापस कराई है।
चेन्नई के एक मामले में भी ईडी ने माफिया की ओर से जाली दस्तावेज के आधार पर कब्जा की गई संपत्ति को पीड़ित व्यक्ति को वापस दिलाई है। अब 2025-26 के लिए भी ईडी ने घोटालेबाजों पर शिकंजा कसने के लिए रणनीति तैयार की है। फाइनेंशियल ईयर में इस साल के अंत तक ईडी का 15 हजार करोड़ रुपये की अनुमानित घोटाले की राशि को वापस दिलाने की योजना बनाई है।
ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें ईडी ने जमीन वापस ले ली है। चेन्नई में एक व्यक्ति को जमीन वापस मिल गई, जिसे माफिया ने जाली दस्तावेजों के जरिए हड़प लिया था। सूत्रों ने बताया कि अब तक ईडी ने 1.2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति और बैंक जमा जब्त कर लिए हैं, जिन्हें जांच के बाद वापस कर दिया जाएगा।