मतदान केंद्र पहुंचने पर मतदान दलों का आत्मीय स्वागत

सीहोर । लोकसभा निर्वाचन के चौथे चरण में देवास संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सीहोर जिले की आष्टा विधानसभा के लिए 13 मई को मतदान होगा। आष्टा तहसील मुख्यालय स्थित शहीद भगत सिंह महाविद्यालय से मतदान सामग्री लेकर मतदान दल अपने निर्धारित केन्द्रों पर रवाना हो गये है। मतदान दलों के मतदान केन्द्र पहुंचने पर दल के सदस्यों का तिलक लगाकर, फुल माला पहनाकर तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया। मतदान दल के सदस्य भी स्वागत सत्कार से अभिभूत हो गए।
मतदान केंद्र पहुंचने से पहले मतदान केन्द्रों को रंगोली और तोरण द्वार तथा फूलों तथा गुब्बारों से सजाया गया। स्थानीय कर्मचारी मतदान दलों के सहयोग के लिए पूरी तत्परता और आत्मीयता के साथ उपस्थित हैं। मतदान केंद्रों में गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदाताओं की सुविधा के लिए टेंट, कुर्सी तथा पीने के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है।