शहीद वीरनारायण सिंह वार्ड से सार्थक शर्मा की प्रबल दावेदारी, युवाओं में उत्साह

रायपुर। राजधानी रायपुर के शहिद वीर नारायण सिंह वार्ड क्र.33 के सामान्य सीट होने पर अब लगातार कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों से दावेदारों की होड़ लगी हुई है, इस बीच कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता सार्थक शर्मा का नाम युवाओं के बीच जोरों से गूंज रहा है।
पूर्व में महर्षि वाल्मीकि वार्ड अंतर्गत अवंती विहार, विजय नगर, राजीव गांधी नगर सहित चंडी नगर के वासियों की पिछले 7 वर्ष से सार्थक शर्मा निरंतर सेवा कर रहे है। इस बीच सैकड़ों ऐसे विकास कार्य भी शर्मा द्वारा कराए गए है जो जनता के हित में बड़े फैसले थे। तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेदन कर वार्ड अंतर्गत शराब दुकान को स्थानांतरित करवाने सहित सड़कों के चौड़ीकरण व डामरीकरण का कार्य बड़ी तेजी से करवाया गया।
युवाओं का मानना है कि महर्षि वाल्मीकि वार्ड अंतर्गत गार्डन के निर्माण सहित सौंदरीयकरण से वार्ड वासियों को एक सकारात्मक वातावरण मिला जिसका श्रेय सार्थक शर्मा को जाता है, साथ ही विधायक से अनुशंसा करवा सामुदायिक भवन का निर्माण भी सार्थक शर्मा द्वारा करवाया गया। इन तमाम विकास कार्यों के बाद अब सार्थक का नाम अब शहीद वीरनारायण सिंह वार्ड क्र. 33 से सामने आ रहा है जहां वे अपनी दावेदारी कांग्रेस पार्टी से कर रहे है।
सार्थक ने कहा कि उन्हें संगठन एवं शीर्ष नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास है, उन्हें टिकट देकर चुनाव लड़ने का अवसर पार्टी द्वारा प्रदान किया जाएगा,और कांग्रेस पार्टी उक्त वार्ड से बड़ी जीत हासिल करेगी। सार्थक का कहना है कि अगर वे पार्षद बनते है तो उक्त वार्ड को स्मार्ट वार्ड के रूप में विकसित और स्थापित करेंगे।